बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Yaas Impact: रोहिणी नक्षत्र में हुई बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खेतों में बिचड़ा डालने की तैयारी

रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत के साथ ही हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. जिले में हुई बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. किसानों के मुताबिक खेतों की नमी लौटने के कारण खरीफ फसल की बुआई करने में किसानों को आसानी होगी.

PATNA
बिचड़ा डालने की तैयारी में जुटे किसान

By

Published : May 29, 2021, 4:08 PM IST

मसौढ़ी (पटना):रोहणी नक्षत्र(rohini nakshatra) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में समय रहते किसान(farmers) अब खेतों में उतर चुके हैं औरखेतोंमें बिचड़ा डालने की तैयारी कर रहे हैं. रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत के साथ ही हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी(farmers are happy) साफ दिख रही है.

ये भी पढ़ें...कटिहार: फसल सहायता योजना के लिए होगा 31 जुलाई से तक रजिस्ट्रेशन

खरीफ फसल की बुवाई
दरअसल, मसौढ़ी अनुमंडल में धान की पैदावार(paddy crop) अच्छी होती है. प्रत्येक वर्ष धान की उपज मसौढी क्षेत्र में पिछले दस सालों से अच्छी रही है. ऐसे में चक्रवाती तूफान(yass cylone ) से आये बारिश से खेतों में पानी आ जाने से किसानों को खेती करने में और भी आसानी हो गई है. ऐसे मे मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में सभी किसान खेतों में बिचड़ा डालने को लेकर खेती किसानी में जुट गये हैं.

ये भी पढ़ें...बेतिया: बेमौसम बरसात से मक्के की फसल को नुकसान, किसान परेशान

25 मई से रोहणी नक्षत्र की शुरुआत
बीते 25 मई को रोहणी नक्षत्र की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे किसानों के चेहरे खुशी से झलक उठे हैं. सभी किसान खेतों में उतर कर खेती में जुट गये हैं. मसौढ़ी अनुमंडल में धान की अच्छी पैदावार मानी जाती है. जिसको लेकर सभी किसान अपनी तैयारी में जुट गये हैं.

बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था
किसानों ने बताया कि समय-समय पर हो रही बारिश के कारण धान की पटवन भी नहीं करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि अगर मौसम ने साथ दिया तो इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि कोरोना काल में जहां देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है. वहीं तैयार फसल बर्बाद होने से किसानों की कमर भी टूट गई थी. अब मानसून में अच्छी बारिश होने से किसानों को अच्छी आमदनी की उम्मीद दिख रही है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें...बक्सर: धान के बीज के लिए भटक रहे हैं किसान, 25 मई को रोहिणी नक्षत्र का हो रहा है आगमन

ये भी पढ़ें...दरभंगा: रोहिणी नक्षत्र में हुई बारिश से किसानों के खिले चेहरे, बंजर खेतों में फिर से लौटी नमी

ये भी पढ़ें...शेखपुरा : रोहिणी नक्षत्र के आगमन पर धान की खेती में जुटे किसान, 25 हजार हेक्टेयर में होगी खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details