बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीही पंचायत के किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा, पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी - पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी

सीही पंचायत पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने दुल्हिन बाजार प्रखंड कार्यालय के पास स्टेट हाईवे 2 को जाम कर दिया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय के पास हंगामा करते हुए कार्य को बाधित कर दिया.

किसानों ने किया हंगामा
किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Feb 24, 2021, 12:20 PM IST

पटना:दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत सीही पंचायत के किसान पैक्स अध्यक्ष की ओर से धान अधिप्राप्ति करने के महीनों बाद पैसे का भुगतान नहीं करने से आक्रोशित हैं. किसानों ने प्रखंड कार्यालय के पास पटना-औरंगाबाद स्टेट हाईवे 2 को जाम कर दिया. इसके बाद अंचल कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर धरने पर बैठकर कार्यालय काम को बाधित कर दिया.

ये भी पढ़ें-किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी, कृषि कानूनों के विरोध में निकाली पदयात्रा

धान के पैसे के भुगतान की मांग
किसान अरविंद यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि सीही पंचायत पैक्स अध्यक्ष प्रियव्रत नारायण सिंह ने किसानों से लगभग एक महीने पहले धान की अधिप्राप्ति की थी. किसानों की ओर से पैक्स गोडाउन और पैक्स मिल पर धान को पहुंचा दिया था. हप्ता दो हप्ता बितने के बाद जब किसानों ने धान के पैसे के भुगतान की मांग की तो पैक्स अध्यक्ष ने किसानों को गोडाउन से धान वापस ले जाने को कहा. जिसके बाद किसान आक्रोशित हो गए. वहीं, आक्रोशित किसानों ने पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ प्रखंड सहकारिता अधिकारी से कार्यालय में मिलकर शिकायत की, लेकिन शिकायत करने के बाद अधिकारी से ठोस अश्वासन नहीं मिलने के कारण किसानों ने कार्यालय का मेन गेट बंद कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

किसानों ने किया हंगामा

निर्धारित समय के मुताबिक नहीं बेचा धान
पैक्स अध्यक्ष प्रियव्रत नारायण सिंह ने बताया कि सरकार के निर्धारित समय के मुताबिक किसानों ने अपने धान को पैक्स में नहीं बेचा था. निर्धारित समय खत्म होने के बाद किसानों ने जबरन पैक्स गोडाउन पर धान गिरा दिया. जिसकी शिकायत ब्लॉक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम को की गई. वहीं, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि ट्रक्सफोर्स गठन कर किसानों की धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए. लेकिन इसके बाद भी कॉपरेटिव बैंक प्रबंधन के मनमानी के कारण पैक्स सीसी एकाउंट में रुपये नहीं देने के कारण किसानों की धान अधिप्राप्ति नहीं हो पायी.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

किसानों की शिकायत को जल्द करेंगे दूर
वहीं, प्रखंड सहकारिता अधिकारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि सीही पंचायत पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया है. उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या से विभागीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. साथ ही कहा कि किसानों की शिकायत को जल्द से जल्द सुलझा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details