पटना: किसान आंदोलन के समर्थन में आज भारत बंद किया गया है. दिन बढ़ने के साथ बंद का कितना असर हुआ इसकी तस्वीर ज्यादा साफ हो पाएगी. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पटना में किसानों से इस बंद को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की तो कुछ ने इसका समर्थन किया तो कुछ ने इस बंद को गलत बताते दिखे.
पटना: भारत बंद के बीच कई किसानों ने किया कृषि कानून का समर्थन - पटना में बंद से जुड़ी ताजा खबर
कृषि कानून बिल के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसका असर सुबह से ही दिखने लगा है. लगभग सभी गाड़ी ठप पड़ी है. लिहाजा यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत बंद पर किसानों की राय
कृषि बिल के खिलाफ बुलाये गये इस बंद को लेकर जब पटना में कुछ किसानों से बात की गई तो उन्होंने इस बंद को गलत ठहराया. वहीं कुछ ने कहा कि इस बंद का राजधानी में कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि कि कुछ ने बंद का स्वागत भी किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
सब्जी मंडी पर नहीं दिख रहा बंद का असर
किसान काफी दूरदराज से अपनी सब्जियों को लेकर मंडी में पहुंचते हैं. बिचौलिये किसानों से सब्जी खरीद कर उसे ज्यादा दाम में बेच देता है. जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. जिसको लेकर किसान प्रमोद ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग कृषि बिल का समर्थन करते हैं और इस बंदी का विरोध करते हैं. सब्जी मंडी को इसलिए खुला रखा गया है. जहां सब्जी बेची जा रही है. तो वहीं एक किसान ने बताया कि हम लोगों को कृषि कानून का पता ही नहीं है. तो दूसरी तरफ बुजुर्ग महिला रामा देवी ने कहा कि हम अपनी मंडी बंद नहीं करेंगे.