बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़कों पर उतरे किसान, आहर-पईन पर पुल बनाने की मांग

मसौढ़ी के भैंसवां पंचायत में किसानों ने आहर-पईन पर पुल बनाने की मांग की है.

मसौढ़ी
सड़कों पर उतरें किसान

By

Published : Apr 11, 2021, 1:45 PM IST

मसौढ़ी:पंचायत चुनाव होने में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में अब हर गांव में कई तरह की जन समस्याओं को लेकर लोग अब सड़क पर उतरने लगे हैं. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में सैकड़ों किसान सड़क पर उतरकर आहर-पईनपर पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...पंचायत चुनाव: लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर शिकायतों को निपटा रहा निर्वाचन आयोग


किसानों को होती है परेशानी
दरअसल, बरसात के दिनों में गांव के उस पार जाने में लोगों को एक तीस फिट चौड़ी पईन पार करना पड़ता है. जिसमें बरसात के दिनों में पानी भर आने से लोग नहीं जा पाते हैं और तकरीबन 80 एकड़ में लगे 100 किसानों की खेती-बाड़ी पर बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वर्षों से भैंसवां में पुलिया बनाने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

सड़कों पर उतरें किसान

ये भी पढ़ें...पंचायत चुनाव को लेकर संशय बरकरार, तैयारी में जुटे राजनीतिक दल

पुल बनने से होगा 100 किसानों को लाभ
भैंसवां पंचायत से गुजरने वाली आहर पइन जिसकी चौडाई तकरीबन 30 फीट है. जिस पर पुलिया बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. पुल बन जाने से खासकर 100 किसानों को लाभ होगा. आहर पर पुलिया बन जाने से तकरीबन 3 पंचायतों का लिंक इस पंचायत से हो जाएगा. वहीं, सबसे ज्यादा लाभ उन किसानों को होगा जो बरसात के दिनों में खेती-बाड़ी में प्रभावित होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details