बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PM संवाद पर किसानों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कछुए की चाल से चल रही है योजनाएं - पीएम वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन

जिले में पीएम मोदी के किसान वर्चुअल सम्मेलन के बाद किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया को साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं वे धरातल पर कछुए की गति से चल रही है.

किसानों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
किसानों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

By

Published : Dec 26, 2020, 10:27 AM IST

पटना:किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने किसान वर्चुअल संवाद का आयोजन किया.जिले के मसौढ़ी में पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद को किसानों ने सुना. इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने दर्द को साझा किया.

किसानों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मसौढ़ी में कई जगहों पर पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद को लोगों ने सुना. इसके बाद किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कई किसानों ने कहा कि पीएम मोदी की पीएम किसान निधि सम्मान योजना बहुत अच्छी योजना है. लेकिन इसे और भी कारगर रूप में बढ़ाने की आवश्यकता है. क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है महंगाई के अनुसार पीएम मोदी को सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने की जरूरत है. वहीं कई किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं को भी बताया.

देखें रिपोर्ट.

पिछले साल का नहीं मिला अनुदान
किसानों ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है वे धरातल पर कछुए की गति से चल रही है. पिछले साल का भी अभी तक रबी फसल का अनुदान नहीं मिला है. किसानों ने कहा कि अभी भी कई किसान पिछले साल का ही मसुर, चना आदि फसल के अनुदान के लिए कार्यालय का चक्कर काटने को विवश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details