बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरुआ में 1 साल बाद भी टूटे तटबंध की नहीं हुई मरम्मती, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

पटना के धनरुआ के जलालपुर भखरी के पास टूटे हुए तटबंध की वजह से किसान परेशान हैं. ऐसे में किसानों ने सरकार से तत्काल तटबंध की मरम्मती कराने की गुहार लगाई है.

टूटा हुआ तटबंध
टूटा हुआ तटबंध

By

Published : Feb 10, 2021, 8:08 PM IST

पटना:धनरुआ प्रखंड के जलालपुर के पास पिछले साल बारिश में बाढ़ के पानी से तटबंध टूट गया था. जिसको लेकर हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई और किसानों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, इस घटना के बीते एक साल होने के बावजूद अभी तक टूटे हुए तटबंध की सुध लेने के लिए विभाग नहीं पहुंचा है. टूटे हुए तटबंध की मरम्मती नहीं हुई तो बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ जाएगी.

तटबंध टूटने से बढ़ी परेशानी
बता दें कि इस टूटे हुए तटबंध के कारण किसानों ने इस साल अपनी फसल की खेती देरी से शुरू की है. आने वाले दिनों को लेकर वह परेशान हैं कि अगर समय पर तटबंध मरम्मती नहीं होती है तो एक बार फिर से बाढ़ का प्रकोप झेलना पडे़ा. जिसकी वजह से हजारों एकड़ में लगी हुई फसल बर्बाद हो जाएगी.

टूटा हुआ तटबंध

ये भी पढ़ें-भोजपुर: शोरूम कर्मी के साथ शरारती तत्वों ने की मारपीट, एक लाख रुपया छीनने का आरोप

सरकार से मरम्मती कराने की लगाई गुहार
धनरूआ के पूर्व मुखिया योगेंद्र चंद्रवंशी ने इसके प्रति नाराजगी जताते हुए सरकार से तत्काल तटबंध की मरम्मती कराने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि धनरूआ प्रखंड के धनरूआ, अवधारा अलीपुर, भखरी और पभेडी समेत कई गांव इस तटबंध के टूटने से प्रभावित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details