पटना: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बाहरी हिस्से में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राजधानी पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों ने 'राजभवन मार्च' निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया.
कई नेता और कार्यकर्ता शामिल
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले कई संगठनों के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग झंडा, बैनर, पोस्टर हाथ में लिए हुए थे और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे.
पुलिस ने की रोकने की कोशिश
गांधी मैदान से निकाले गए इस 'राजभवन मार्च' को पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रूके और डाक बंगला चौराहा पहुंच गए. यहां पुलिस बैरिकेडिंग कर पहले से ही तैनात थी. यहां भी प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
किसान और पुलिस के बीच झड़प पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हुई धक्का-मुक्की
इस मार्च को वामदलों का भी समर्थन प्राप्त है. प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई.
'सरकार विरोध प्रदर्शन को खत्म करना चाहती है. राजभवन मार्च नहीं करने देना किसानों पर अन्याय है. उन्होंने कहा कि हमलोग राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते हैं. लेकिन, पुलिस प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला देकर उन्हें रोक रही है.'- रामाधार सिंह, बिहार प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय किसान महासभा