बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्लैक डे मना रहे किसान, भैंस पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का किया विरोध - कृषि कानून

राजद ने केंद्र सरकार से केंद्रीय कृषि कानून तुरंत वापस लेने की मांग की है. बता दें कि कानून के विरोध में शुरू हुए आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान आज ब्लैक डे मना रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

ब्लैक डे मना रहे किसान
ब्लैक डे मना रहे किसान

By

Published : May 26, 2021, 12:40 PM IST

पटना: केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान आज ब्लैक डे मना रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल समेत देश भर के 12 विपक्षी दलों ने संयुक्त किसान मोर्चा के ब्लैक डे को समर्थन दिया है. राजद ने केंद्र सरकार से केंद्रीय कृषि कानून तुरंत वापस लेने की मांग की है. राजद कार्यकर्ताओं ने भैंस पर सवार होकर कृषि कानून का विरोध किया.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: प्रदर्शन के दौरान राजद नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सौंपा गया था ज्ञापन
'हम सभी 12 विपक्षी दलों ने कुछ वक्त पहले केंद्र सरकार को एक संयुक्त ज्ञापन दिया था. जिसमें किसान संघों से वार्ता जारी रखने की मांग की गई थी. इस मुश्किल घड़ी में भी जब किसान सड़क पर हैं तो केंद्र सरकार उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है.'-मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

देखें रिपोर्ट

किसानों की मांगों पर करें विचार
राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोड़कर तुरंत केंद्रीय कृषि कानून वापस लेना चाहिए और किसानों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: ओबरा विधानसभा में शुरू हुआ राजद कोविड सेवा केंद्र, मुफ्त में मिलेंगी दवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details