पटना:किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान आज ब्लैक डे मना रहे हैं. मसौढ़ी में संयुक्त किसान मोर्चा ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-ब्लैक डे मना रहे किसान, भैंस पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का किया विरोध
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मसौढ़ी में भी किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय पर सभी किसान एकजुट होकर पुतला दहन की तैयारी करने में लगे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया और कई किसानों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया. लेकिन किसान कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.
जारी रहेगा आंदोलन
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर लगातार किसानों का आंदोलन चल रहा है. ऐसे में 26 मई बुधवार को काला दिवस के रूप में मनाते हुए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया.