पटना: राज्य सरकार की तरफ से धान खरीद की तिथि में बदलाव करने पर बिहटा के किसानों ने आंदोलन की धमकी दी है. धान खरीद की निर्धारित तिथि को 31 मार्च से घटाकर 31 जनवरी किए जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया. इसे लेकर बिहटा प्रखण्ड के किसान और पैक्स अध्यक्षों ने कृषि व्यापार मंडल में बैठक की.
पटना: धान खरीद की तिथि में बदलाव को किसानों ने बताया 'तुगलकी फरमान' - Farmers angry over not buying paddy
राज्य सरकार ने इस बार धान की खरीद की तिथि में बदलाव किया है. अब प्रदेश भर में धान की खरीद 31 जनवरी तक ही की जाएगी. जिस पर किसानों ने ऐतराज जताते हुए आंदोलन की धमकी दी.
धान खरीद की तिथि में बदलाव से किसानों को नुकसान
बिहटा के तमाम पैक्स अध्यक्षों ने सरकार से यह मांग रखी है कि पहले की तरह खरीद की तिथि को बरकरार रखा जाए. जिससे गांव में सभी किसानों की धान की फसल को पैक्स खरीद पाए. ऐसा नहीं होने से किसानों में असंतोष पैदा होगा.
तुगलकी फरमान वापस ले सरकार
किसान नेता डॉ. आनंद ने राज्य सरकार के धान की खरीद की तिथि में बदलाव को लेकर कहा कि सरकार के इस तुगलकी फरमान को हम सब किसान नहीं मानेंगे. सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे. अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानती है तो आगे आंदोलन भी किया जाएगा.