बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अंचलाधिकारी से बातचीत के बाद किसानों का आंदोलन खत्म, गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू - पटना में बिछेगा गैस पाइपलाइन

पटना के धनरूआ में नाराज किसानों का आंदोलन अंचलाधिकारी से बातचीत के बाद खत्म हो गया है. आईओसीएल के अधिकारी ने बताया कि एक बार फिर से गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

किसानों का आंदोलन खत्म
किसानों का आंदोलन खत्म

By

Published : Jun 3, 2021, 10:42 PM IST

पटना : धनरूआ में बिछाई जा रही गैस पाइपलाइनको लेकर पिछले कई दिनों से जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. गुरुवार को अंचलाधिकारी के साथ हुई घंटों बातचीत के बाद नाराज सभी किसान मान गए. जिसके बाद पाइप बिछाने का रास्ता साफ हो गया.

दरअसल, उड़ीसा के पाराद्वीप से बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन धनरूआ के छितरौली गांव से होकर गुजर रही है. 1 दर्जन से अधिक किसानों की जमीन पर पाइप बिछाई जा रही है और किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. अधिकारी ने किसानों को बताया कि पाइप बिछने के बाद जमीन पर खेती कर सकते हैं लेकिन घर नहीं बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, गैस पाइपलाइन कार्य को रोका

गैस पाइपलाइन उड़ीसा के पाराद्वीप से हल्दिया होते हुए पटना के धनरूआ, वीर छितरौली होते हुए बांका, हाथीदह, मुजफ्फरपुर तक बिछाई जानी है. यह चौथे स्टेज का कार्य हो रहा है. आईओसीएल के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश रंजन ने बताया कि चौथे स्टेज में 157 किलोमीटर में से 152 किलोमीटर का कार्य हो चुका था. किसानों की फसल नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाता है. इस बात की जानकारी किसानों को नहीं थी. साथ ही मुआवजे की राशि कृषि भूमि पर 28 हजार प्रति डिसमिल मिलता है और व्यवसायिक भूमि के लिए 1 लाख आठ हजार रुपये प्रति डिसमिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details