पटना: देश में एक तरफ नए कृषि कानून का विरोध हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से देशभर में कृषि चौपाल और प्रेसवार्ता कर इस कानून के फायदे को बता रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार के समस्तीपुर जिले का एक उदहारण देकर कृषि कानून के फायदे को बताया है.
कुछ दिनों पहले बिहार के समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर में किसान ओम प्रकाश यादव ने गोभी की खेती की थी और पैदावार भी अच्छी हुई. लेकिन मंडी में सही दाम नहीं मिलने के कारण किसान ने अपनी पूरी हरी-भरी गोभी के खेत में ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर रहा था.
गोभी की फसल किया नष्ट
बाजार में सही दाम नहीं मिलने पर किसान खेतों में ट्रैक्टर चला रहा था. खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो केंद्रीय मंत्री को इसकी खबर हुई. जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने किसान की मदद की. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि मीडिया के द्वारा मुझे खबर मिली थी कि बिहार के समस्तीपुर के मुक्तापुर गांव के किसान ओम प्रकाश यादव को अपने खेत में उगाई गोभी की फसल का स्थानीय बजारों में मात्र 1 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. इससे निराश होकर किसान ने अपने खेत के कुछ हिस्से पर ट्रैक्टर चलवा कर फसल को नष्ट कर दिया.