पटना:कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इसी दौरान बेमौसम बारिश होने से किसानों की परेशानी दोगुनी हो गई है. इस बारिश के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है. जिस कारण किसान सरकार से मदद की आस लगा रहे हैं.
पटना: बेमौसम बारिश से किसानों में हाहाकार, बर्बाद हुई फसलें
बेमौसम बारिश के कारण जिले के किसान परेशान हैं. उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं. वो सरकार से मदद की आस लगा रहे हैं.
बता दें कि जिले के बाढ़ क्षेत्र में बेमौसम बारिश के बाद जलजमाव से डेढ़ लाख हेक्टेयर में लगी गेंहू की फसल बर्बाद हो रही है. किसान एक तो लॉकडाउन के कारण फसल देर से काट पाए. वहीं, जो फसल काटकर खलिहान ले जाने के लिए रखा गया वो सभी बारिश के कारण भींगकर बेकार हो रही है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी है.
सरकार से मदद की आस
इस नुकसान के बाद किसान सरकार की ओर मदद की आस से देख रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ऐसे हालात में मदद नहीं करेगी तो हम सब घर कैसे चलाएंगे और कर्जा कैसे चुका पाएंगे.