पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में इन दिनों नीलगाय का आतंकदेखने को मिल रहा है. जंगली नीलगाय के आतंक से किसानों ने खेत में लगे चना और मसूर के फसल को नीलगाय बर्बाद कर रहे हैं. किसान फसल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड के खराट, तुलसीचक, भगवानगंज क्षेत्र जगदीशपुर समेत तीन दर्जन से अधिक गांव में नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हो चुके हैं.
मसौढ़ी में नीलगाय का आतंक: नीलगाय झुंड में तेजी से दौड़ती हैं, जिसके कारण फसल टूटकर नीचे गिर जाती है और फसल बर्बाद हो जाती है. जंगली नीलगाय के प्रकोप से किसान परेशान हैं. जंगली जानवरों के द्वारा फसल बर्बाद होने पर भी किसानों को सही से क्षतिपूर्ति भी नहीं मिलती है. लगातार वन विभाग से इन सभी नीलगाय से छुटकारा दिलाने का गुहार लगा रहे हैं.
नीलगाय से किसान परेशान :बता दें कि मसौढ़ी के पश्चिमी इलाके में चना और मसूर की खेती व्यापक रूप से की जाती है. पूरा इलाका दलहनी और तिलहनी क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में उस क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में नीलगाय खेतों में लगे हुए चना और मसूर की खेती को रौंद रहे हैं. जिससे अभी चना और मसूर के फसल में फूल उगने ही वाले हैं कि वह नष्ट हो जा रहे हैं.