पटना(मसौढ़ी):राजधानी पटना के मसौढ़ी में बीज ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया (training workshop under Beej gram yojana in Masaurhi) गया. कार्यशाला मसौढ़ी प्रखंड के कृषि कार्यालय में किया गया था. जिसमें कई स्थानीय किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान किसानों को बीज से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई. योजना के अंतर्गत धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के कृषि प्रखंड कार्यालय में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:वेस्टर्न लाइफस्टाइल फॉलो करने से महिलाओं में बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर: डॉक्टर वीपी सिंह
उच्च कोटी के बीज कराए जाएंगे उपलब्ध:कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज आलम, नोडल पदाधिकारी अजय कुमार के अलावा नवीन कुमार और सभी पंचायतों के किसान सलाहकार शामिल हुए थे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि फसलों से गुणवत्तापूर्ण उत्पादन लेने के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज का मिलना आवश्यक है. ऐसे में इस योजना के अंतर्गत किसानों को सरकार की तरफ से उच्च कोटि के बीच उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि किसान को अधिक से अधिक मुनाफा हो.