बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: खेत से वापस लौट रहे किसान की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम - farmer died due to current

पटना के बिहटा में खेत से लौट रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घटन की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया. वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया है.

current
बिहटा

By

Published : Sep 16, 2020, 4:19 AM IST

पटना:राजधानी से सटे बिहटा में बीते मंगलवार को खेत से वापस लौट रहे किसान की करंट लगने से झुलसकर मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सतेंद्र राम (48) विलाप के निवासी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजन को सुपुर्द कर दिया.

करेंट लगने से किसान की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक किसान धान के फसल में खाद डालने के लिये तड़के सुबह खेत पर गए थे. खाद डालने के बाद घर लौटने के दौरान रास्ते में टूट कर गिरी बिजली की तार की चपेट में आकर झुलस गए और मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर बिहटा पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया.

परिजन सदमे में.

बिजली विभाग को निर्देश

बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि करंट लगने से किसान की मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा था. साथ ही हंगामा शांत कराते हुए आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. वहीं, अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगा वो मृतक के परिजन को दी जाएगी. फिलहाल टूटा हुआ तार को ठीक करने के निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details