पटना(मसौढ़ी):राजधानी पटना (Murdered in Patna) से सटे मसौढ़ी में किसान की हत्या कर दी गई है. धनरुआ थाना क्षेत्र के भखरी गांव में खेत में पटवन करने गये किसान की हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह किसान का शव भखरी गांव से कुछ दूरी पर स्थित बधार से बरामद किया गया है. किसान की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-गया में किसान की चाकू मार हत्या, गुस्साई भीड़ ने हत्यारे का कर दिया मॉब लिंचिंग
किसान की हत्या: मृतक की पहचान भखरी गांव के रहने 40 वर्षीय किसान महेश यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में किसान अपने घर से खेत के तरफ पटवन के लिए निकला था. देर रात जब वो वापस अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोज शुरू की. काफी खोज बिन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो इसकी जानकारी परिजनों ने धनरुआ थाना पुलिस को दी.
बधार से किसान का शव बरामद: सूचना मिलने के बाद पुलिस भी किसान की खोज में जुट गई. रविवरा की सुबह भखरी गांव से कुछ दूर पर स्थित बधार में ग्रामीणों ने महेश यादव के शव को खेत में फेंका हुआ देखा. जिसके बाद पुलिस की इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद धनरुआ पुलिस के साथ महेश यादव के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: ग्रामीणों ने पुलिस से डॉग स्कॉयड की टीम बुलाने को कहा. ताकि हत्या की जांच अच्छे से हो सके. जिसके बाद मौके पर डॉग स्कॉयड की टीम पहुंची और जांच में जुट गई है. महेश यादव की हत्या किसी धारदार हथियार से कई बार वार कर के की गई है. शव के ऊपर कई जगहों पर चोट के निशान हैं. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे मामले में धनरुआ थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है. डॉग स्कॉयड की टीम को पूरे घटना की जांच करने के लिए बुलाई गई है. हत्या के पीछे की वजह क्या है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. जल्द ही हत्या के कारणों का पता कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी और बेटी