पटना: जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के फरीदपुर बघाकोल गांव में खेत पटवन के दौरान एक किसान हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया. इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गई. मृतक किसान की पहचान 40 वर्षीय अमरजीत शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से किसान की मौत, मुआवजे की मांग
घटना को लेकर मृतक के बेटे ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये बिक्रम थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शुभम ने कहा कि विभाग के लापरवाही के कारण मेरे पिता की मौत हुई है.
'परिजनों ने की मुआवजे की मांग'
घटना को लेकर मृतक के बेटे शुभम कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये बिक्रम थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. शुभम ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण मेरे पिता की मौत हुई है. वहीं, मृतक के भाई रसमजीत शर्माने कहा कि बिजली विभाग केवल सेवा शुल्क लेने में अव्वल है. हमेशा से इस तरह के हादसे होते आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग करते हुए बिजली विभागी की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद बिक्रम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि खेत में बिजली का हाई वोल्टेज वायर टूट कर गिरा हुआ था. इसी दौरान किसान अमरजीत शर्मा खेत में पटवन करने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर आर नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. किसान की मौत हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आने से हुई है.