पटना(मसौढ़ी):जिले में बिजली विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो दिन पहले ही करंट की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे.
पटना: पटवन करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत - Electricity Department
पटना के मसौढ़ी में एक व्यक्ति की मौत खेत में पटवन करते समय बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई. इससे पहले भी क्षेत्र में कई मौत बिजली से हो चुकी है.
मसौढ़ी में बीते एक सप्ताह में करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला मसौढ़ी के केशवचक गांव का है. यहां खेत में पटवन कर रहे 35 वर्षीय युवक की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेगमचक निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कई जानें जा चुकी हैं. इसके बाद भी विभाग सुस्त है. प्रशासन भी विभाग के विरोध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.