बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में पसरा मातम - Bikram Police Station

मृतक के बेटे रवि कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. उसने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज मेरे पिता की मौत हुई है.

Patna
करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 10:35 PM IST

पटना: जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के खोरेठा में गुरुवार को खेत में घूमने गये एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है. इसकी सूचना मृतक के बेटे ने बिक्रम थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मृतक किसान की पहचान 45 वर्षीय श्याम नारायण मिस्त्री के रूप में हुई है, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मृतक के बेटे रवि कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज मेरे पिता की मौत हुई है.

परिजन ने दी घटना के बारे में जानकारी

मृतक के परिजन राजू कुमार ने बताया कि मृतक खेत में धान की फसल देखने जा रहे थे. इसी बीच वे बिजली के खंभे के पास अचानक पानी में गिर गए, जहां करंट लगने से वे पूरी तरह से झूलस गये. जिसके बाद उन्हें बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज देने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाते वक्त उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव

मामला संज्ञान में आने के बाद बिक्रम थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस ने कहा कि आज किसान शयाम नारायण अपने खेत में जा रहे थे. इसी बीच बिजली के खंभे करंट आने के कारण वे उसकी चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई है.

वहीं, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक आभा कुमारी ने बताया कि बिक्रम पुलिस एक किसान का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए लायी है, उन्होंने बताया कि करंट लगने के कारण किसान की मौत हुई है, वहीं, बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details