पटना: राजधानी से सटे पालीगंज में खेत पटवन कर रहे किसान की बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृत किसान रोज की तरह खेत मे लगे बिजली मोटर से पटवन कर रहा था. इस दौरान किसान का पैर मोटर के कटपीस तार पर चला गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
किसानों ने काटा मोटर कनेक्शन
मामला पालीगंज थाना अंतर्गत बुधुविघा गांव का है जहां मृतक किसान रामाधार रोज की तरह खेत पटवन कर रहा था. इस दौरान किसान का पैर बिजली के कटपीस तार पर चला गया. जिससे वह वहीं गिर गया. बगल के खेत में काम कर रहे किसानों ने जब यह देखा तो दौड़ कर मोटर का कनेक्शन काट दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने दी पालीगंज पुलिस को जानकारी
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पालीगंज पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
खेत पटवन कर रहे किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत बीडीओ ने पीड़ित परिवार को दिया चेक
इधर, मामला जब पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे को लगी तो वे अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया और घटना के प्रति अफसोस जताया. इस मामले पर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि बिजली के तेज करंट के कारण किसान की मौत हुई. मृतक के शव को परिजन को सौंप दिया गया है.