पटना:जिले से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के दिनाचक गांव में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद किसानों के परिजनों में कोहराम मच गया.
पटना: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - पटना समाचार
जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
एक तरफ कोरोना का संक्रमण तो दूसरी ओर बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही हैं. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. जिले में बुधवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान एक किसान खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक किसान की पहचान दिनाचक निवासी शीतल यादव के 50 वर्षीय पुत्र मंगलेश यादव के रूप में हुई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.
हालांकि बिहार सरकार ने आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा राशि देने की की घोषणा की है.