बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान, सड़क जामकर की आगजनी - Fertilizer problem in Patna

पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में खाद नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है. जिससे परेशान होकर उन्होंने बुधवार को मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को जामकर आगजनी कर घंटों प्रदर्शन किया और जल्द यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की.

सड़क जामकर
सड़क जामकर

By

Published : Sep 16, 2021, 1:34 PM IST

पटना:प्रदेश मेंबारिश के चलते आयी भीषण बाढ़ (Flood) ने फसलों को बर्बाद कर दिया. वहीं, अब राजधानी पटना समेत प्रदेश भर के किसान (Farmer) यूरिया की किल्लत(Shortage of Urea) से जूझ रहे हैं. खाद की कमी से बची हुई फसलें बर्बादी के कगार पर हैं. जिससे परेशान मसौढ़ी के किसानों ने गुरुवार को मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को जामकर घंटों आगजनी की. उन्होंने डीलरों पर प्रशासन की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में खाद की किल्लत से बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में लगे रहते हैं किसान

बता दें कि पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खाद की काफी ज्यादा किल्लत हो गई है. जिसको लेकर किसान परेशान और हताश है. किसानों को आस है कि जो फसलें बाढ़ में चौपट होने से बच गयी थी, उससे घर का खर्च निकल जाएगा. जिसके लिए उन्हें यूरिया की आवश्यकता है. लेकिन यूरिया नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है और वे चिंतित हैं. जिसको लेकर किसानों ने सड़क जाम कर दिया और आगजनी करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कालाबाजारी बंद कराने और जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की. ताकि बची हुई फसलों को बचाया जा सके.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नालंदा में खाद के लिए सड़क पर किसान, समझाने गए ASI को लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा

'पूरे क्षेत्र के किसान खाद के त्राहिमाम कर रहे हैं. जो खाद के लाइसेंस धारी हैं, वे 266 की खाद को 600 रुपये में घर तक पहुंचा दे रहे हैं. जिनको लाइसेंस मिला है वो अपने रिश्तेदारों को बुलाकर यूरिया ऑटो से रात में लदाकर कालाबाजारी के लिए भेज दे रहे हैं.' -जयप्रकाश यादव, किसान

'दो दिन तक क्षेत्र में अभी खाद की परेशानी होगी. दो दिन बाद खाद की रैक आ जाएगी तो किसानों को यूरिया उपलब्ध होगी' -मोहम्मद शकील अहमद खान, कृषि पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details