पटना:प्रदेश मेंबारिश के चलते आयी भीषण बाढ़ (Flood) ने फसलों को बर्बाद कर दिया. वहीं, अब राजधानी पटना समेत प्रदेश भर के किसान (Farmer) यूरिया की किल्लत(Shortage of Urea) से जूझ रहे हैं. खाद की कमी से बची हुई फसलें बर्बादी के कगार पर हैं. जिससे परेशान मसौढ़ी के किसानों ने गुरुवार को मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को जामकर घंटों आगजनी की. उन्होंने डीलरों पर प्रशासन की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में खाद की किल्लत से बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में लगे रहते हैं किसान
बता दें कि पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खाद की काफी ज्यादा किल्लत हो गई है. जिसको लेकर किसान परेशान और हताश है. किसानों को आस है कि जो फसलें बाढ़ में चौपट होने से बच गयी थी, उससे घर का खर्च निकल जाएगा. जिसके लिए उन्हें यूरिया की आवश्यकता है. लेकिन यूरिया नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है और वे चिंतित हैं. जिसको लेकर किसानों ने सड़क जाम कर दिया और आगजनी करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कालाबाजारी बंद कराने और जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की. ताकि बची हुई फसलों को बचाया जा सके.