बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ले जा ले जा..' की धून पर झूमी मगध महिला की छात्राएं, शिवानी बनी मिस फ्रेशर्स एवं मिस कॉलेज - फेयरवेल

मगध महिला कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्राओं ने फेयरवेल का आयोजन किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने जमकर मस्ती किया. वहीं, शिवानी को मिस फेयरवेल एवं मिस कॉलेज का खिताब मिला.

फेयरवेल के दौरान डांस करती छात्राएं

By

Published : Feb 5, 2019, 9:26 PM IST

पटना: पीयू के मगध महिला कॉलेज में मंगलवार को बीकॉम फाइनल ईयर की छात्राओं को फेयरवेल दिया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने जमकर मस्ती किया. वहीं, शिवानी सिंह को मिस फेयरवेल एवं मिस कॉलेज का खिताब मिला.

फेयरवेल के दौरान डांस करती छात्राएं

फेयरवेल के दौरान छात्राओं ने खूब मस्ती और डांस कर धमाल मचाया. साथ ही रैंप वॉक एवं कैटवॉक कर लोगों का मन मोह लिया. बीकॉम की छात्राओं ने 'ले जा ले जा.. रे चुरा के सारे रंग ले जा..' और 'मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे..' गाने पर डांस कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झूमाने पर मजबूर कर दिया.

मगध महिला के प्राचार्य डॉ. शशि ने बताया कि कॉलेज कैंपस में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बीकॉम की छात्राएं समेत कॉलेज की सभी छात्राएं शिरकत की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में पीयू के कुलपति प्रोफेसर आरबी सिंह समेत कई कॉलेजों के डीन और प्रति कुलपति भी शिरकत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details