बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर रेलमंडल के DMR की हुई भव्य विदाई, कार्यकाल में हुए कार्यों पर हुई चर्चा - पटना की खबर

डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जब वो खगौल पहुंचे तो दानापुर रेल मंडल उनके लिए एक चुनौती की तरह था. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इस रेल मंडल में कई सुधारात्मक बदलाव किये.

पटना

By

Published : Nov 22, 2019, 2:12 PM IST

पटना: खगौल के छोटी बदलपुरा स्थित मंथन कला परिषद के कार्यालय में दानापुर रेलमंडल डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर की विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मंथन कला परिषद के महासचिव और वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने डीआरएम को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया.

डीआरएम के कार्यकाल पर चर्चा
आयोजन में दानापुर मंडल में डीआरएम के कार्यकाल में हुए कार्यों पर चर्चा की गई. अपने कार्यकाल में दानापुर स्टेशन परिसर में महान खगोलशास्त्री आर्यभट्ट की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए उनकी खूब प्रशंसा हुई. विदाई समाहरोह में उनके कलाकारों ने उनके लिए गीत भी गाए.

डीआरएम को किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ेंःJNU मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, कहा- अपने ट्वीट के लिए माफी मांगें सुशील मोदी

'जीवन में बदलाव जरूरी'
इस दौरान अपने संबोधन में डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि उनका एक ही सिद्धांत है कि जीवन मे हर दिन बदलाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी सिद्धांत के साथ जब वो खगौल पहुंचे तो दानापुर रेल मंडल उनके लिए एक चुनौती की तरह था. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इस रेल मंडल में कई सुधारात्मक बदलाव किये.

डीआरएम का विदाई समारोह

'नए मिशन पर लग जाएंगे'
रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि न सिर्फ दानापुर स्टेशन बल्कि पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर कई तरह के बदलाव किए गए. उन्होंने कहा कि आगे भी जहां जाएंगे एक नए मिशन पर लग जाएंगे. यहां के लोगों और मीडियाकर्मियों ने भी मुझे बहुत सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details