बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन का विदाई समारोह, राजकीय सम्मान के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - fagu chauhan

निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन के लिए पटना एयरपोर्ट पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उनको राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. लालजी टंडन मध्य प्रदेश के राज्यपाल बने हैं. वहीं, बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान बने हैं.

निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन का विदाई समारोह

By

Published : Jul 28, 2019, 4:58 PM IST

पटना: निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन के लिए पटना एयरपोर्ट पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस विदाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के दर्जनों मंत्री शामिल हुए. निवर्तमान राज्यपाल को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी एयरपोर्ट पर दिया गया.

विशेष विमान से गए मध्य प्रदेश
बता दें कि लालजी टंडन मध्य प्रदेश के राज्यपाल बने हैं. उनके राज्यपाल बनने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने विशेष विमान उनके लिए पटना एयरपोर्ट तक भेजा. जिससे वो भोपाल के लिए रवाना हो गए. उनके विदाई समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक भी उपस्थित रहे.

निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन को एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

शिक्षा पद्धति में किए कई सुधार
गौरतलब है कि लालजी टंडन का कार्यकाल बिहार में लगभग 1 साल 3 महीना का रहा. अपने कार्यकाल के समय में उन्होंने उच्च शिक्षा की पद्धति में कई सुधार किए. खासकर बी.एड कॉलेज की जो स्थिति थी उसमें उन्होंने सुधार किया. फर्जी बी.एड कॉलेज चलाने वाले शिक्षा माफिया को बिहार से बाहर खदेड़ दिया.

नए राज्यपाल बने फागू चौहान
बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान बने हैं. वो राज्‍यपाल लालजी टंडन की जगह लेंगे. फागू चौहान यूपी के रहने वाले हैं. उन्होंने 1985 में दमकिपा पार्टी से विधायक बनकर अपना राजनीतिक सफर की शुरू की थी. वर्तमान में ये यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विधायक बने हैं. नवनियुक्त राज्यपाल को 29 जुलाई को शपथ लेंगे. पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही उन्हें राजभवन में शपथ दिलाएंगे. शुक्रवार को फागू चौहान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details