पटना:आज भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति का वर्चस्व पूरे विश्व में सिर चढ़ कर बोल रहा है. दुनिया के सोलह देशों में बोली जाने वाली भोजपुरी लोकसंगीत भी उतना ही समृद्ध हुआ है. उसी लोकसंगीत की वाहक लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का जन्मदिन धूमधाम से 27 नवंबर को मनाया जाएगा. अभी से ही लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन्मदिन की बधाई देने लगे हैं.
लोक गायकी के लिए मशहूर हैं मनीषा:अपने अलग अंदाज से गायकी करने वाली मनीषा श्रीवास्तव अपने माटी की खुशबू अपने पारंपरिक लोकसंगीत को साथ लेकर चल रही हैं और एक अलग पहचान बना चुकी हैं. मुल रुप से रोहतास की बेटी व पटना की बहु मनीषा श्रीवास्तव का जीवन भोजपुरी लोकगीतों को समर्पित हो चुका है. तमाम कठिनाईयों के बीच अपने आप को संयम रखते हुए निरंतर कार्यक्रम करते हुए आगे बढ़ रही हैं.
मनीषा के गाने लोगों के बीच लोकप्रिय: हर पर्व त्यौहार के मौके पर मनीषा श्रीवास्तव लोक गायकी के माध्यम से लोगों के सामने पर्व त्यौहार का संदेश देती हैं, जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मनीषा एक तरफ जहां अपने प्रोफेशन को साथ लेकर चल रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर मां होने के साथ-साथ अपनी घर-गृहस्थ की भी जिम्मेदारी का बखूबी वहन कर रही हैं. अपने प्रोफेशन लोकगायिका के रूप में अपनी उपस्थिति हर मंचों पर सौ प्रतिशत देती हैं.