पटना: दोपहिया वाहन चलाते समय केवल हेलमेट पहनने से काफी हद तक सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है. ऐसा मानना है कि हेलमेट पहनने से एक्सीडेंट के दौरान मौत का प्रतिशत 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है. राजधानी पटना में इन दिनों एक से बढ़कर एक फैंसी और ब्रांडेड हेलमेट के शॉप खुल गए हैं और बाइकर्स भी इन हेलमेट को काफी पसंद कर रहे हैं.
फैंसी और ब्रांडेड हेलमेट की डिमांड
पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के अभाव में दोपहिया वाहन पटना शहर वासियों के बीच अबे धीरे-धीरे पसंदीदा साधन बनता जा रहा है. बाइकर्स भी महंगे महंगे हेलमेट की खरीद करते हुए नजर आ रहे हैं.
''पटना की सड़कों या फिर हाईवे पर चलने के दौरान बाइक सवार अगर हेलमेट पहने हुए हैं तो दुर्घटना से बचा जा सकता है''- बाइकर्स
हेलमेट से सड़क हादसों में कमी
पटना के ट्रैफिक पुकिसकर्मी रामनिवास कुमार का कहना है कि अगर बाइक सवार हेलमेट पहनकर ही सड़क पर या हाईवे पर बाइक चलाएं. 70% तक दुर्घटना के बाद उनकी मौत की संभावना कम हो जाती है.