बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार JDU में हुए शामिल - Dr. Praveen Kumar joins JDU

पटना में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जेडीयू में बेगूसराय के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार शामिल कर लिया है. इन्हें सदस्यता दिलाई गई. जिससे खुश होकर डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि जिलावासी और बिहार के लिए सीएम नीतीश कुमार के नक्शे कदम पर चलेंगे.

JDU
डॉ. प्रवीण कुमार जेडीयू में शामिल

By

Published : Feb 13, 2021, 8:41 PM IST

पटना:जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज जेडीयू मुख्यालय में बेगूसराय के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने डॉ. प्रवीण कुमार का जेडीयू परिवार में स्वागत हैं. उन्होंने कहा कि इनके आने से बेगूसराय में जेडीयू को मजबूती मिलेगी.

पढ़ें:जगदानंद जैसे व्यक्तित्व के लिए RJD पार्टी नहीं है: BJP

सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार जेडीयू में शामिल
उन्होंने कहा कि डॉ. प्रवीण कुमार दिन-रात जिलेवासियों की सेवा में लगे रहते हैं. गरीब एवं असहाय लोगों के लिए इनका कार्य अत्यंत सराहनीय रहा है. इनसे दल की अपेक्षा रहेगी कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों के अनुरूप राजनीति भी सेवाभाव से जुटेंगे.

'नीतीश कुमार बिहार के नवनिर्माण में लगे हैं और इसमें समाज के हर क्षेत्र के लोगों का योगदान जरूरी है. बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेने वाले हर व्यक्ति का जेडीयू में स्वागत है.'- उमेश सिंह कुशवाहा,जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

पढ़ें:तेजस्वी का नीतीश पर तंज- 'भोले मुख्यमंत्री को पता नहीं उनके 18 मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले?'

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से प्रभावित होकर अपने जिले और राज्य के लिए कुछ करने का जज्बा लेकर मैं जेडीयू में आया हूं. दल से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बेगूसराय में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. जिसमें सैकड़ों लोग जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे.'- जेडीयू की सदस्या लेने वाले डॉ. प्रवीण कुमार

डॉ. अमरदीप ने कहा कि न्याय के साथ विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारने वाले हमारे नेता नीतीश कुमार है. इनके पथ पर चलकर ही बिहार हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ये सौभाग्य की बात है कि हम सबको उनके साथ काम करने का अवसर मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details