बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पहुंचे मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी बोले- बिहारी कलाकारों से है काफी लगाव

आशीष विद्यार्थी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि सरकार ही प्रोत्साहित करेगी तो कलाकार आगे बढ़ेंगे ऐसा नहीं है. निश्चित तौर पर खुद में दमखम होना चाहिए और जो प्रतिभावान कलाकार हैं, वह आगे बढ़ते ही रहते हैं.

आशीष विद्यार्थी

By

Published : Jul 12, 2019, 5:58 PM IST

पटना:मशहूर सिने अभिनेता आशीष विद्यार्थी शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 2 दिन के प्रवास पर बिहार आया हूं. मैं काफी खुश हूं कि बिहार में आकर मुझे स्किल डेवलपमेंट पर कार्यशाला में भाग लेना है. उन्होंने कहा कि आज अपने थिएटर के दोस्तों से पटना में मिलूंगा और कल बिहार स्किल डेवलपमेंट के कई कार्यक्रम में भाग लूंगा.

आशीष विद्यार्थी ने कहा कि बिहार और बिहारी कलाकारों से हमें काफी लगाव है. हम चाहते हैं कि बिहार के कलाकार इसी तरह आगे बढ़ते रहें. पढ़ाई के समय में हिंदू कॉलेज में काफी बिहार के लोग हमारे मित्र हुआ करते थे और उनसे अभी तक हमारा लगाव है.

आशीष विद्यार्थी से खास बातचीत

इप्टा के एक कार्यक्रम में लेंगे भाग
आशीष विद्यार्थी शुक्रवार को इप्टा के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां पर वह अपने थिएटर के दोस्तों से मिलेंगे और प्रेस से भी रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काफी प्रतिभावान होते हैं और कलाकार के रूप में निश्चित तौर पर वह बहुत जल्द ही स्थापित हो जाते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि सरकार ही प्रोत्साहित करेगी तो कलाकार आगे बढ़ेंगे. खुद में दमखम होना चाहिए और जो प्रतिभावान कलाकार हैं, वह आगे बढ़ते ही रहते हैं.

थिएटर के मित्रों से मिलेंगे
बिहार के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी जगह है और हम बराबर यहां पर आते रहते हैं. पटना और यहां के लोग का ढ़ेर सारा प्यार हमें मिलता रहता है. हम सोचेंगे कि बिहार के जो कलाकार हैं वो आगे बढ़ें. इसी क्रम में आज हम थिएटर के मित्रों से भी मिलने वाले हैं और उनसे भी मिल कर इस बात पर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details