पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को लेकर हर कोई परेशान है. लेकिन खास बात ये है कि हार्ट, शुगर और बीपी के मरीजों को इस संक्रमण से ज्यादा खतरा है. ऐसे में ईटीवी भारत के माध्यम से आज इन मरीजों को पॉना के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विकास कुछ सलाह दे रहे हैं. सबसे तो इन मरीजों को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए साथ ही डॉक्टरों की सलाह का भी ख्याल रखना चाहिए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ विकास ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण ऐसे लोगों में ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकता है. जो दिल के मरीज हैं, जिनका दिल का ऑपरेशन हो चुका है या उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत है. इसके साथ डायबिटीज की समस्या होने पर भी कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.