बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाग पंचमी का अनोखा सेलिब्रेशन, यह परिवार घर में करता है सांपों की पूजा - naag panchami celebration

सिरसी का एक परिवार घर में सांपों की पूजा करता है. ये लोग हर साल 'नाग पंचमी' पर दूध, मिठाई और फूल चढ़ाकर नागों की पूजा करते हैं.

नाग पंचमी

By

Published : Aug 6, 2019, 10:53 PM IST

पटना/कर्नाटक:'नाग पंचमी' का त्योहार हिंदुओं में धूमधाम से मनाया जाता है. आमतौर पर सावन महीने की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार या तो मंदिरों में किया जाता है या फिर लोग सांपों की पूजा करने के लिए सपेरों के पास जाते हैं. लेकिन, कर्नाटक के सिरसी से अनूठा नजारा सामने आया है.

पेश है विशेष रिपोर्ट
घर में करते हैं पूजा

तीन दशकों से रह रहे सदस्य की तरह
सिरसी में एक ऐसा परिवार है जो घर में सांपों की पूजा करता है. सिरसी निवासी प्रशांत हुलेकल अपने घर में पिछले 35 वर्षों से सांपों की पूजा कर रहे हैं. वह बताते हैं कि यह सांप लगभग तीन दशकों से उनके परिवार के साथ है. वे लोग परिवार के सदस्य के रूप में सांपों की देखभाल करते हैं.

प्रशांत हुलेकल

धूमधाम से की जाती है पूजा
हर साल नाग पंचमी के दिन प्रशांत हुलेकल का पूरा परिवार सांपों को दूध, मिठाई और फूल चढ़ाकर उनकी पूजा करता है. मालूम हो कि नाग पंचमी के दिन मुख्य रूप से 'नाग देवता' की पूजा की जाती है. सिरसी का यह परिवार इस त्योहार को खूब धूमधाम से मनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details