पटना: प्रदेश में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता के लिए नवविवाहित जोड़ों को जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत नवविवाहित जोड़ों को 'नई पहल किट' दिया जा रहा है. 'नई पहल किट' में एक जूट का बैग होता है, एक ग्रूमिंग बैग होता है और साथ ही साथ विवाह पंजीकरण फॉर्म होता है और किट के इस्तेमाल संबंधित लिखित जानकारी होती है. ग्रूमिंग बैग में तोलिया, कंघी, बिंदी, नेल कटर, दो सेट रुमाल और एक छोटा आईना शामिल होता है, साथ ही साथ इस बैग में गर्भनिरोधक गोलियां और प्रेग्नेंसी जांच किट भी होती है.
ये भी पढ़ें- प्रजनन दर में बिहार पहले पायदान पर, परिवार नियोजन को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा जागरूक
नई पहल किट: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिलों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नवविवाहित जोड़ों के बीच नई पहल किट का वितरण किया जा रहा है. किट का वितरण आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जा रहा है और प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 64799 नवविवाहित जोड़ों को नई पहल किट का वितरण किया गया है. इस किट के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सारण जिले में सर्वाधिक 9696 किट, पश्चिम चंपारण में 3265 किट, पूर्णिया में 2943 किट और बेगूसराय में 2305 किट का वितरण किया गया है.
बिहार में घटी प्रजनन दर: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में 2005 में प्रदेश का प्रजनन दर 4.2 था जो अब घटकर के 2.97 पर आ गया है. देश का कुल प्रजनन दर 2 हो गया है, जो जनसंख्या के स्थिरीकरण को दर्शाता है. अब यही लक्ष्य बिहार के लिए भी है ताकि बिहार में भी जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर चल रहे प्रयासों को कामयाब किया जाए. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और परामर्श देने के लिए कार्य लक्षित परिवारों के बीच जाकर कर रहा है.
'कंडोम का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर उपाय': कंडोम का कोई साइड इफेक्ट नहीं है ऐसे में गर्भनिरोध के लिए जरूरी है कि पुरुष अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें. अपनी महिलाओं को स्वस्थ रखें. महिलाएं भी पिल्स का इस्तेमाल करना कम करें क्योंकि यह पिल्स ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर का भी एक कारक होता है. उन्होंने कहा कि अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए पुरुषों द्वारा कंडोम का इस्तेमाल ही सबसे बेहतर तरीका है.