पटना:राजधानी पटना में बीते दिनोंहुए रिमझिम हत्याकांड मामला (Rimjhim Murder Case) का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अब इस हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा बतायी गयी हत्या की वजह पर सवाल (Question On Cause Of Murder) खड़े किए गये हैं. मृतका की बहन ने इस मामले में सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें:रिमझिम हत्याकांड का खुलासा, 4 लाख की सुपारी लेकर 6 लोगों ने घटना को दिया अंजाम
मृतका की बहन ने तंत्र-मंत्र की बात को नकारते हुए आरोपित पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि रिमझिम कोई तंत्र-मंत्र नहीं करती थी. तंत्र-मंत्र वाली बात पूरी तरह से झूठी है. असल में हत्या की सही वजह रुपये है. शनिवार को गाजीपुर में रिमझिम चतुर्वेदी का श्राद्ध कर्म था. मृतका की बहन डॉ. श्वेता पाठक ने बताया कि रोहित सिंह काफी शातिर है. वह मेरी बहन से काफी रुपये ठग चुका है और उसमें उसकी दोस्त पूनम भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि रिमझिम को रोहित दीदी बोलता था. पिछले 2 साल से उससे राखी बंधवाया करता था. परिवार में और घर पर उसका आना-जाना था. डॉ. श्वेता का दावा है कि बिजनेस करने के नाम पर अब तक रोहित एक करोड़ से ज्यादा रुपये ले चुका है. ये रुपये उसने कभी भी वापस नहीं किए. इसी वजह से रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गयी है.