पटना:बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले को लेकर उनके परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवायी है. पटना के राजीव नगर थाने में यह एफआईआर दर्ज करवायी गई है. परिजन ने पूरे मामले की जांच करवाने के लिए थाने में शिकायत पत्र दिया है.
एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पटना पुलिस की 4 सदस्यीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है. परिजनों ने धारा 341, 380, 406, 420, 306 और 342 के तहत मामला दर्ज करवाया है. आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज.
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर
जानकारी मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है. रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उनके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. मुकदमा संख्या 241/20 है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस
- 14 जून 2020 को सभी उस समय सदमे में आ गए, जब पता चला कि मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया.
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया.
- पीएम रिपोर्ट में फांसी लगाकर सुसाइड की बात निकल कर सामने आई.
- वहीं, परिजनों से लेकर फैंस तक ने इस सुसाइड केस को लेकर कई बयान दिये.
- 14 जून को ही सुशांत के मामा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सीबीआई जांच की मांग की.
- इसके बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसे आरोप लगने शुरू हुए.
- कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज से इस मामले में पूछताछ हुई.
- कई बॉलीवुड हस्तियों ने सुशांत के फेवर में बयानबाजी की.
- बहरहाल, इस मामले को लेकर लगातार जांच की जा रही है.
- बिहार के एक और फिल्म अभिनेता शेखर सुमन भी सुशांत के लिए कैंपेन चला रहे हैं.
कंगना रनौत ने सबसे पहले उठाए सवाल
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में सबसे पहले फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत वीडियो साझा करते हुए बयान दिया था. उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बात कही थी. इसके बाद से वो लगातार सुशांत के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रही हैं. हाल ही में उनकी टीम ने एक और ट्वीट किया है.
टीम कंगना की टीम का ट्वीट
केंद्र से सीबीआई जांच की अपील
सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसी क्रम में बिहार के बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से मिले. रामेश्वर चौरसिया ने सीबीआई जांच को लेकर नीतीश कुमार से और उद्धव ठाकरे से बात करने की अपील की है.