बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मियों की मौत पर परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा - outsourced workers patna

पटना नगर निगम ने अपने आउटसोर्सिंग कर्मियों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. नगर निगम की ओर से अब आउटसोर्सिंग कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को 10 लाख रपये का मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही 4500 रुपए प्रशासन भत्ता के तौर पर देने का निर्णय लिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : May 26, 2021, 9:09 AM IST

पटना : राजधानी पटना के नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिएनगर निगमने बड़ा ऐलान किया है. कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को निगम प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा अब आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी 45 सौ रुपए बोनस के रूप में देने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें :मंत्री नितिन नवीन ने दिये निर्देश, 10 जून से पहले हो सभी सड़कों की मरम्मत

आउटसोर्सिंग कर्मी लगातार कर रहे थे इन सुविघाओं की मांग
आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मचारी लगातार इन सुविधाओं की मांग कर रहे थे. इन कर्मचारियों की इस मांग को लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इन बातों को रखा. जहां पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य, नगर आयुक्त और नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद थे. मेयर के इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने हामी भरी. इसके बाद यह फैसला लिया गया.

आउटसोर्स पर बहाल सफाई कर्मियों को मिलेगा प्रशासन भत्ता
अब कोरोना संक्रमण काल के दौरान आउटसोर्स पर बहाल सफाई कर्मियों को भी प्रशासन भत्ता दिया जाएगा. आपको बता दें कि पहले कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर निगम में कार्य कर रहे दैनिक कर्मियों को यह सुविधा दी जा रही थी. अब आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी यह सुविधाएं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details