बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 13 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, आरोपित के घर पर किया पथराव - परिजनों ने किया पथराव

राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपित के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने पथराव भी किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 18, 2021, 8:30 PM IST

पटना:राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी में एक तेरह वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आरोपित के घर पर जमकर पथराव किया है. शंकर कॉलोनी में ही रहने वाले प्रशांत कुमार के मकान में सोमवार को नाबालिग बच्चे की लाश मिली थी. जिसके बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए निकले मृतक के परिजनों ने आरोपित के घर पर जमकर पथराव किया.

इसे भी पढ़े:ऐसे कैसे भागेगा कोरोना? दिन में लॉकडाउन... रात में बार-बालाओं के साथ ठुमके, देखें वीडियो

विकास के परिजनों का आरोप
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के शंकर पथ इलाके में रहने वाले प्रशांत कुमार के मकान के बाहर 13 वर्षीय विकास कुमार का शव सोमवार को पड़ा मिला. मृतक विकास के परिजनों का आरोप है कि विकास को घर में बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई है. परिजन बताते हैं कि पिछले 2 दिन से विकास लापता था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे और सोमवार की सुबह विकास का शव प्रशांत कुमार के घर के बाहर पड़ा मिला. शव को देखने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशांत ने उसकी जमकर पिटाई की जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उसके बाद प्रशांत ने विकास के शव को अपने घर के बाहर दरवाजे पर रख दिया.

मृतक के परिजनों ने किया पथराव
सोमवार को विकास के शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया और मंगलवार को परिजनों को विकास के शव को सौंप दिया. अंतिम संस्कार करने जाने के दौरान विकास के परिजन उग्र हो गए और प्रशांत के घर पर जमकर रोड़े बरसाए. इलाके में पथराव होने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राजीव नगर थाने की पुलिस मौक पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि भारी संख्या में लोग प्रशांत के घर पर तोड़फोड़ और पथराव कर रहे हैं. जिसके बाद मौके पर मौजूद राजीव नगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने अतिरिक्त बुलाकर तोड़फोड़ कर रहे लोगों को शांत किया.

इसे भी पढ़े:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान, जल्द आएंगे वेंटिलेटर

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांचमें जुट गई है विकास प्रशांत के घर में क्या करने गया था. हालांकि मौके पर मौजूद राजीव नगर थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला करंट लगने से बच्चे की मौत का प्रतीत हो रहा है. बावजूद इसके पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि किन परिस्थिति में विकास प्रशांत के घर में गया. इस बात का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details