पटना:राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी (Six hours road jam on student murder in Patna) राजकिशोर पंडित के इकलौते पुत्र तुषार कुमार के अपहरण के बाद निर्मम हत्या के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया है. आक्रोशित लोगों ने छह घंटे सड़क जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए लोगों ने पटना-दिल्ली रेल ट्रैक को भी जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद पटना जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी आक्रोशित लोगों से सड़क पर बैठकर बातचीत की. उनकी मांगों को सुना. आश्वासन मिलने पर लोगों ने सड़क जाम को हटाया.
ये भी पढ़ें :Murder In Patna: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की हत्या, गड्ढे में मिली खून से सनी लाश
एसपी ने परिजनों के तमाम मांगों को सूना:एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने परिजनों के तमाम मांगों को सुना और आश्वासन दिया है कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर उसे फांसी की सजा दिलाई जाएगी. कन्हौली बाजार में पुलिस पिकेट बनाने के लिए वरीय अधिकारी से बात की जाएगी. जल्द से जल्द पुलिस की तैनाती बाजार में की जाएगी. इसके अलावा स्थानीय थानाध्यक्ष को हटाने की भी मांग उठी है. जिसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दे दी गई है.
क्या है मामला:16 मार्च को बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शिक्षक राजकिशोर पंडित की इकलौते पुत्र तुषार कुमार का अपहरण के बाद 40 लाख की फिरौती मांगी गई थी. अपहरण के एक घंटे के बाद ही मुख्य आरोपी मुकेश कुमार जो मृतक छात्र का शिक्षक था उसने निर्मम हत्या कर दी. शव को पेट्रोल से जला दिया था. हालांकि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है.
"आक्रोशित परिजनों ने छह घंटा सड़क जाम करने के बाद पटना-दिल्ली रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया. परिजनों की मांग सुनने के बाद आरोपी को फांसी की सजा के आश्वासन के बाद जाम को तोड़वाया गया."-अवधेश सरोज दीक्षित, प्रभारी एएसपी, दानापुर