बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार बच्चों के साथ ससुर ने दिव्यांग दंपत्ति को किया बेघर, बहू ने लगाया आरोप - बिक्रम न्यूज

पीड़ित महिला ललीता देवी ने बताया कि उनके ससुर प्रभु यादव बीती रात को घर में गलत नियत से घुस गए. जिसका उन्होंने विरोध भी किया. इस दौरान ससुर से उनकी मारपीट भी हुई.

patna
पीड़ित परिवार

By

Published : Dec 29, 2019, 4:59 PM IST

पटना: जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझानपुर गांव में ससुर पर अपनी बहू और दिव्यांग बेटे को मारने का आरोप सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ससुर ने अपने दिव्यांग बेटे, बहू और चार मासूम बच्चों को घर से बाहर भी निकाल दिया. जिसके बाद कड़कती ठंड में दंपत्ति परिवार ने स्थानीय थाना में इसकी शिकायत की.

पीड़ित महिला का आरोप
पीड़ित महिला ललीता देवी ने बताया कि उनके ससुर प्रभु यादव बीती रात को घर में गलत नियत से घुस गए. जिसका उन्होंने विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान ससुर से उनकी मारपीट भी हुई और उन्हें उनके बच्चे सहित घर से बेघर कर दिया. ललीता देवी ने बताया कि जब इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने पति को दी तब दिव्यांग पति और आरोपी ससुर में मारपीट हुई. बता दें कि फिलहाल घायल पति को पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की शिकायत मिलते ही पालीगंज पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया. पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला पारिवारिक है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details