बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dengue In Bihar: दानापुर में डेंगू से युवक की मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजन, मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी हमले में घायल - दानापुर में डेंगू से मौत के बाद परिजनों का हंगामा

राजधानी पटना के दानापुर में डेंगू से एक युवक की मौत (Death From Dengue In Danapur) हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने निजी नर्सिंग होम परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन परिजन उनके साथ भी मारपीट पर उतारू हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में डेंगू से मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
दानापुर में डेंगू से मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:17 AM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के बड़ी मछुआ टोली स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डेंगू मरीज की इलाज के दौरान मौतहो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा करते हुए खूब तोड़फोड़ किया, हांगामा देखकर अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराना चाहा तो आक्रोशित परिजनों ने पुलिस वालों की ही पिटाई कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:Dengue In Bihar : पटना में डेंगू से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, राज्यभर में 24 घंटे में मिले 296 नए मामले

पुलिस ने किया बल का प्रयोग: मामले की सूचना मिलने पर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराना चाहा तो आक्रोशित परिजनों ने सादे ड्रेस में सिपाही राकेश कुमार सिंह और होम गार्ड शैलेश कुमार की पिटाई कर घायल कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस वालों ने हंगामा कर रहे लोगों को बल पूर्वक खदेड़ दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर इस संबंध में नर्सिंग होम के डॉ जीएम मिश्रा ने स्थानीय थाना में मृतक मरीज के परिजनों पर हंगामा व तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

परिजन पर मारपीट और पैसे लूटने का आरोप: नर्सिग होम के डॉक्टर ने लिखित शिकायत में बताया कि मरीज का प्लेटलेट्स काफी कम था, उसे बाहर रेफर किया गया था लेकिन परिजनों ने नर्सिंग होम में ही इलाज करने के लिए कहा तब जाकर इलाज किया, उसकी तबीयत ठीक भी हो गई थी. बाद में अचानक मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किया और काउंटर से लगभग 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

"डॉक्टर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है, मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है." - थानाध्यक्ष, दानापुर

क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार घटना मछुआ टोली निजी नर्सिंग होम की है, जहां गुरूवार को दोपहर में दियारा के नया पानापुर नवदियरी निवासी जलांधर राय के 23 वर्षीय पुत्र गोलू को डेंगू के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मरीज का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया और शाम में वह ठीक भी हो गया था लेकिन बाद में अचानक पेट दर्द होने के बाद देर शाम उसकी मौत हो गई. परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details