पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) के चौथे चरण में राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड के 22 पंचायतों में मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान ही गुप्त सूचना पर बिहटा पुलिस ने मुशेपुर पंचायत में छापेमारी की. वहां से भारी संख्या में फर्जी वोटर आईडी कार्ड (Fake Voter ID-card ), डमी ईवीएम (EVM) और दो बाइक की बरामदगी की गयी. इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि इतनी भारी संख्या में फर्जी वोटर आईडी और डमी ईवीएम मशीन को क्यों एकत्रित किया गया था.
ये भी पढ़ें- जमुई में मतदान के दौरान मारपीट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठी चार्ज
बता दें कि मतदान के दौरान बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि मुशेपुर पंचायत के एक मकान में चुनाव में गड़बड़ी करने को लेकर फर्जी वोटर आईडी कार्ड इकट्ठा किया गया है. इसके बाद पुलिस की टीम ने मुशेपुर पंचायत के उस मकान में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने लगभग 350 वोटर आईडी कार्ड बरामद किया. इसके साथ ही मुशेपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शोभा कुमारी का डमी ईवीएम मशीन भी पुलिस ने बरामद किया. वहां से दो बाइकों को भी पुलिस ने जब्त किया. पुलिस मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.