पटना: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों नकली टीटीई (Fake TTE) यात्रियों से खूब वसूली कर रहे हैं. खासकर गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को देखते ही टिकट चेकिंग के नाम जबरन पैसे की वसूली की जा रही है. ताजा मामला पटना जंक्शन (Patna Junction) का है, जहां मार्कर मैन के पद पर नियुक्त लालबाबू नाम का एक कर्मचारी टीटीई से सांठगांठ करके यात्रियों से टिकट चेक करता हैं. इस तरह से वह यात्रियों से मनमाना पैसा वसूलता है.
ये भी पढ़ें : टेंशन मत लीजिए! सफर में थककर हो गए हैं चूर तो पटना जंक्शन पर मसाज सेवा है उपलब्ध
गुरुवार की दोपहर एक मजदूर से उसने टिकट मांगा लेकिन मजदूर के पास बेटिकट था. टीटीई बने मार्कर मैन ने मजदूर से पैसे लिये और अपनी जेब में रख लिया. यह देख वहां खड़े रेल यात्रियों ने टीटीई से जब पूछा कि मजदूर से क्यों पैसा लिया. इसके बाद फर्जी टीटीई उस आदमी को धक्का देकर वहां से भाग निकला.