बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर नकली TTE यात्रियों से कर रहा वसूली, लोगों को शक होने पर हुआ फरार - Patna Junction

पटना जंक्शन पर इन दिनों नकली TTE घूम रहे हैं. ये खासकर गरीब और मजदूर रेल यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे हैं. गुरुवार को एक ऐसा ही मामला उजागर होने के बाद फर्जी टीटीई मौके से फरार हो गया.

पटना जंक्शन पर नकली टीटीई
पटना जंक्शन पर नकली टीटीई

By

Published : Jul 16, 2021, 9:06 AM IST

पटना: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों नकली टीटीई (Fake TTE) यात्रियों से खूब वसूली कर रहे हैं. खासकर गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को देखते ही टिकट चेकिंग के नाम जबरन पैसे की वसूली की जा रही है. ताजा मामला पटना जंक्शन (Patna Junction) का है, जहां मार्कर मैन के पद पर नियुक्त लालबाबू नाम का एक कर्मचारी टीटीई से सांठगांठ करके यात्रियों से टिकट चेक करता हैं. इस तरह से वह यात्रियों से मनमाना पैसा वसूलता है.

ये भी पढ़ें : टेंशन मत लीजिए! सफर में थककर हो गए हैं चूर तो पटना जंक्शन पर मसाज सेवा है उपलब्ध

गुरुवार की दोपहर एक मजदूर से उसने टिकट मांगा लेकिन मजदूर के पास बेटिकट था. टीटीई बने मार्कर मैन ने मजदूर से पैसे लिये और अपनी जेब में रख लिया. यह देख वहां खड़े रेल यात्रियों ने टीटीई से जब पूछा कि मजदूर से क्यों पैसा लिया. इसके बाद फर्जी टीटीई उस आदमी को धक्का देकर वहां से भाग निकला.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्कर मैन टीटीई बनकर पटना जंक्शन पर यात्रियों टिकट जांच करता है. यात्रियों ने जब उस नकली टीटीई से पूछा की जबरन क्यों पैसा लिया. घिरते देख नकली टीटीई को लगा कि वह बुरी तरह से फंस गया है तो वह दौड़कर भाग निकला. मार्कर मैन लाल बाबू के बारे में बताया जाता है इसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. इसी कारण से वह पटना जंक्शन पर मार्कर मैन होते हुए टीटीई का काम करता है.

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर बिना मास्क के घूम रहे लोग, 500 रुपये जर्माना वसूली के अपने ही आदेश की रेलवे कर रहा अनदेखी

वहीं, इस गोरखधंधे पर ईटीवी भारत ने रेल अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने मिलने से भी इनकार कर दिया. पटना जंक्शन पर ऐसी घटनाओं से रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details