पटना: राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा रोड पर बालू लदे वाहनों से वसूली करने वाले नकली पुलिस (Fake Police) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रैक्टरों और ट्रकों से वसूली (Recovery from Tractors and Trucks) कर रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, वसूली में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- क्या हुआ जब असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस, सड़कों पर कहता था साइड प्लीज... फिर लूटपाट-वसूली
जानकारी के मुताबिक, बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पतसा रोड के डॉ. मीरा झा के पास एक युवक नकली पुलिस बनकर रास्ते से गुजर रहे बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों से वसूली कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस की गश्ती टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पहाडंपुर गांव निवासी सूरज कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है.
'स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव के मीरा झा रोड पर एक व्यक्ति नकली पुलिस बनकर बालू लदे ट्रैक्टर से वसूली कर रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची ने नकली पुलिस को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से 3300 रुपये बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान एक अन्य युवक का नाम सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.' -ऋतुराज सिंह थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- अपने गृह जिले का हाल देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी.. फर्श पर घंटों पड़ा रहा शव, वार्ड में मंडराते रहे कुत्ते
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आरोपी सूरज उर्फ भोला ने कई राज उगलें है. जिसमें उसका एक गैंग बिहटा के इलाके में सक्रिय है और पहाड़पुर से इस गैंग का संचालन किया जाता है.
बताया जाता है कि इन दिनों फर्जी पुलिस का गुट बिहटा मे सक्रिय है और बालू लदे ट्रैक्टरों और ट्रकों से कई दिनों से वसूली कर रहा है. नकली पुलिस बनकर वसूली का कारोबार वर्दी पहनकर किया जाता था. पुलिस गैर मौजूदगी में ये गैंग रात दिन सक्रिय रहता था. पुलिस की गश्ती जीप को देखकर आरोपी छिप जाते थे. हालाकि इस बार नकली पुलिस कर्मी बनकर वसूली करना एक युवक को भारी पड़ गया और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.