बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रसार भारती के इंजीनियर का थाने में खुलासा- अपहरण नहीं पारिवारिक कलह के कारण हुआ था गायब

सुमित कुमार ने कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. वह तनाव में आकर घर से दूर चले गए थे. उन्होंने कहा कि गलतफहमी में आकर घर वालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया.

सुमित

By

Published : Oct 6, 2019, 9:33 PM IST

पटना: कोतवाली थाना क्षेत्र के सुमित कुमार अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, यह पूरा मामला फर्जी निकला है. इसका खुलासा तब हुआ जब खुद प्रसार भारती इंजीनियर सुमित कुमार ने कोतवाली थाने में पहुंचकर इस बात की जानकारी दी.

क्या है सुमित का कहना?
सुमित कुमार ने कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. वह तनाव में आकर घर से दूर चले गए थे. उन्होंने कहा कि गलतफहमी में आकर घर वालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया. सुमित ने बताया कि उसे गलत तरीके से सताया जा रहा था, जिससे उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया और वह घर से भाग गया.

थाने पहुंचा इंजीनियर सुमित.

ASP ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी पटना स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह पूरा मामला अपहरण का नहीं है. उन्होंने कहा कि सुमित और उसकी बीवी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी और उसके बाद सुमित की पत्नी के मामा ने फोन पर सुमित को काफी डराया और धमकाया था. जिससे परेशान होकर उसने अपना फोन बंद कर दिया और घर से दूर चले गए थे.

क्या है मामला?
बता दें कि सुमित कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह छत्तीसगढ़ के प्रसार भारती में इंजीनियर के पद पर काम करते हैं. दरअसल, पिछले शुक्रवार को सुमित के माता पिता ने अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस अपहृत युवक की खोजबीन में जुट गई थी.

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी
वहीं, सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सुमित का अफेयर अन्य लड़कियों के साथ चल रहा है. इसी बात को लेकर अक्सर उसके और उसकी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था. जिससे सुमित के ससुराल वाले भी नाराज थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details