पटना:राजधानी पटना (Patna) में पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी दारोगा (Fake Inspector) को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गिरफ्तार शख्स खुद को बेगूसराय के टाउन थाने का दारोगा बताकर पटना के सिविल कोर्ट में चकमा देकर कोर्ट में घुसने की फिराक में था. पटना सिविल कोर्ट के पिछले गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई. सुरक्षाकर्मियों ने नकली दारोगा को हिरासत में लेते हुए इस पूरे मामले की सूचना पीरबहोर थाने को दी.
ये भी पढ़ें-भगवान भरोसे सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा, झुनझुना बने 'हैंड मेटल डिटेक्टर'
दरअसल, फर्जी दारोगा पटना सिविल कोर्ट में पोस्को एक्ट में जेल गए अपने भाई से पेशी पर मिलने आया था. पेशी के दौरान वह सुरक्षा की गाइडलाइन को तोड़ रहा था. जब सिविल कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आपत्ति जताई तो वो दारोगा बनकर सुरक्षाकर्मियों पर अपना प्रभाव जमाने लगा. हालांकि, थोड़ी देर के लिए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे असली दारोगा समझ लिया, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जब उस व्यक्ति से कुछ सवाल जवाब किए तो उस व्यक्ति की पोल खुल गई.
पटना सिविल कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने पटना के पीरबहोर थाने को इस पूरे मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पीरबहोर थाने की पुलिस ने आरोपित विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी खगड़िया के सैदपुर मानसी का रहने वाला है. दरअसल, आरोपित विपिन कुमार पटना सिविल कोर्ट में खाकी टी-शर्ट और फोर्स वाली पैंट पहनकर आया था.