पटना: बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण के लिए अमीन की बहाली में बड़ी धांधली (Big fraud in reinstatement of Amin in Bihar) सामने आई है. बताया जा रहा है कि फर्जी सर्टिफिकेट पर अमीनों की बहाली की गई. राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने सर्वे कार्य में तेजी लाने के लिए संविदा के आधार पर अमीन और कानूनगो की बहाली की थी. जब गलत सर्टिफिकेट की बात सामने आई, तब सभी अमीन और दूसरे पदधारकों के सर्टिफिकेट की जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद अब गड़बड़ी सामने आई है.
ये भी पढ़ें-..जब बिहार की राजस्व पदाधिकारी करने लगीं धान की रोपाई, देखते रहे लोग
बताया जाता है कि फर्जी सर्टिफिकेट पाए गए लोगों को बर्खास्त किया गया तो कई ने त्यागपत्र दे दिए. कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हालांकि सूत्रों की माने तो जब बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट से जुड़े मामले सामने आने लगे तो तकरीबन 350 अमीन और कानूनगो ने इस्तीफा दे दिया. लेकिन इन लोगों से विभाग ने इस शर्त के साथ इस्तीफा लिया कि पूरे कार्यकाल का वेतन वसूला जाएगा. इस्तीफा देने वाले लोगों का प्रमाण पत्र फर्जी पाए गया उनपर एफआईआर दर्ज की गई है.