बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर मामले की हो निष्पक्ष जांच- आरके सिन्हा - मुजफ्फरपुर मामले की हो निष्पक्ष जांच

आरके सिन्हा ने बताया कि इससे पहले भी मुजफ्फरपुर अस्पताल में काफी अव्यवस्था देखन को मिली थी. जब पहले मुजफ्फरपुर आया था तो पानी का इंतजाम करवाया था. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

आरके सिन्हा, बीजेपी सासंद

By

Published : Jun 26, 2019, 5:38 PM IST

पटना: चमकी बुखार पर नेताओं की बयानबाजी जारी है. बीजेपी सांसद आरके सिन्हा चमकी बीमारी से बच्चों की मौत पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. जबतक जांच नहीं होगी हल नहीं निकलेगा.

आरके सिन्हा, बीजेपी सासंद

अस्पताल में सुविधा नदारद
आरके सिन्हा ने बताया कि इससे पहले भी मुजफ्फरपुर अस्पताल में काफी अव्यवस्था देखने को मिली थी. जब पहले मुजफ्फरपुर आया था तो पानी का इंतजाम करवाया था. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया. प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य विभाग की विफलता वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पीएम ने जब खुद बयान दे दिया तो इससे आगे कोई क्या कह सकता है.
अबतक 186 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में और केजरीवाल अस्पताल में चमकी बुखार से 186 बच्चों की मौत हो चुकी है. बिहार सरकार से लेकर केन्द्र के कई मंत्रियों ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात भी की. सीएम नीतीश कुमार ने भी मुजफ्फरपुर का दौरा किया. हालांकि इस दौरान उनका लोगों ने विरोध भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details