बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ताजिया पहलाम के बाद कब्रगाह में लगा भव्य मेला, लोगों ने की खूब मस्ती - Tajiya pahlam in patna

बाढ़ में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का पहलाम (विसर्जन) कब्रगाह के कुएं में होता है. जो सालों से होता आ रहा है, ताजिया के पहलाम के बाद यहां हर साल मेला भी लगता है.

मेला का आयोजन

By

Published : Sep 13, 2019, 10:11 AM IST

पटनाः बाढ़ के चांदी मोहल्ले में स्थित कब्रगाह में ताजिया के पहलाम (विसर्जन) के बाद भव्य मेला का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में मौजूद महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने खूब आनंद लिया.

मेले में लगी खिलौने की दुकान

महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
इस मौके पर कई खिलौने, श्रृंगार और खाने-पीने की दुकान आसपास लगाई गई. वहीं, पहलाम के बाद मुस्लिम महिलाओं ने पूजा-अर्चना भी की. ताजिया पहलाम के बाद हर वर्ष कब्रगाह में मेला लगता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भाग लेते हैं.

मेला का आयोजन

सालों से लगता आ रहा है मेला
बता दें कि बाढ़ में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का पहलाम (विसर्जन) कब्रगाह के कुएं में होता है. जो सालों से होता आ रहा है, ताजिया के पहलाम के बाद यहां हर साल मेला भी लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details