पटना:मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना पहुंचाने के लिए मसौढ़ी के कई गांवों में काम अधूरा दिख रहा है. इस योजना में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हो रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के कई वार्डों में अभी तक जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग लगा दी गयी हैं, लेकिन पानी की टंकी नहीं बैठाई गई है. इस वजह से ग्रामीणों को उनके घरों तक पानी नसीब नहीं हो पा रहा है.
कई वार्डों में नहीं लगी पानी की टंकी
मसौढ़ी प्रखंड के निशियावा पंचायत के वार्ड नंबर 11, 12 और 13 में जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग बनी है. लेकिन अभी तक पानी टंकी नहीं लगायी गयी है. जिस वजह से ग्रामीणों को नल जल का पानी नसीब नहीं हो रहा है. कभी-कभी पानी डायरेक्ट रूप में सप्लाई की जाती है, लेकिन वह भी घरों तक नहीं पहुंच रहा है.