पटना:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को पटना जंक्शन के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. राज्यपाल ने बिहार के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की मंगल कामना की. इस दौरान हनुमान मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने राज्यपाल को मंदिर की ओर से किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
महावीर मंदिर पहुंचे राज्यपाल
मंगलवार को अचानक राज्यपाल फागू चौहान महावीर मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रबंधन की ओर से आचार्य किशोर कुणाल ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने हनुमानजी की विधिवत पूजा-अर्चना की और राज्य के लिए प्रार्थना की. आचार्य किशोर कुणाल ने राज्यपाल को मंदिर के बारे में पूरी जानकारी दी.